टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी ने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों एवं निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। बैठक में विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, निवेश मित्र पोर्टल सहित अन्य सम्बंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंको में लम्बित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने तथा स्वीकृत आवेदन पत्रों के ऋण वितरण की कार्यवाही भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश एलडीएम को दिए है
।
बैठक में राजीव रतन अग्रवाल-निदेशक मेसर्स आप्टिकल फाइबर केबिल एसेसिरीज प्रा0लि0 को शेड नं0-1 व 2 पर औद्योगिक ईकाई प्रारम्भ किए जाने हेतु पुनः 15 दिन का समय दिया गया है साथ ही साथ राजीव रतन के द्वारा जो नया कार्य प्रारम्भ किया जाना है, उसकी पूरी रिपोर्ट जिला उपायुक्त उद्योग केन्द्र को उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उपहार जायसवाल निवासी बेली रोड़ न्यू कटरा के द्वारा 100 साल पुरानी हैरीटेज बंगला बाउंड्री से सटे विद्युत विभाग के लटकते तार को हटाने से सम्बंधित प्रकरण में गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उसपर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। औद्योगिक क्षेत्र नैनी प्रयागराज में पांच मूलभूत आवश्यकताओं यथा- सार्वजनिक शौचालय एवं हैण्ड पम्प या प्याऊ, कैफेटेरिया या कम्युनिटी हॉल, कर्मचारी के लिए कैंटीन, एम्बुलेंस एवं फायर की गाड़ी व औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश के तीन द्वार इकाईयों के पते/नक्शा से सम्बंधित प्रकरण पर क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा के द्वारा बताया गया कि इस सम्बंध में डीपीआर बनाया जा रहा है। समिति के द्वारा डीपीआर में उद्यमियों को भी शामिल किए जाने के लिए कहा गया है। इसी तरह से मेसर्स जे0के सीमेंट लि0 ग्राम लेदार शंकरगढ़, प्रयागराज की भूमि का नामांतरण करने से सम्बंधित प्रकरण के बारे में बताया गया कि नामांतरण की कार्यवाही चल रही है और एक सप्ताह में नामांतरण की कार्यवाही पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी दशा में डिफाल्टर की स्थिति न होने पाये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, उद्यमीगण सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।