NCR मुख्यालय में महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत रेलवे सेवा आचरण नियम, अनुशासन एवं अपील नियम तथा जाँच प्रक्रिया विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। महाकुम्भ मेला-2025 को दृष्टिगत मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से किस प्रकार व्यवहार किया जाए के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को रेलवे सेवा आचरण नियम, अनुशासन एवं अपील नियम तथा जाँच प्रक्रिया के सम्बन्ध में दो दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया।


यह आयोजन विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों पुष्पेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश राय एवं मनदीप कुमार के कुशल प्रबंधन में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज के अरावली, सभा कक्ष में दिनांक 04.09.2024 एवं 05.09.2024 को रेलवे सेवा आचरण नियम, 1966 रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1968 तथा जाँच प्रक्रिया विषय पर किया गया इस कार्यशाला में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज के सभी विभागों के कुल 48 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।


उक्त कार्यशाला में अंकित तिवारी, मुख्य जाँच निरीक्षक ने सभी पर्यवेक्षकों को रेलवे सेवा आचरण नियम, 1966, रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1968 तथा जाँच प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अनुशासनिक जाँच प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रदर्शन कर पर्यवेक्षकों को दिखाया।


कार्यशाला के अंत में पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला के विषय से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विजेताओं को, उप महाप्रबंधक (सामान्य) रजत पुरवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles