ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। NH 31 यूपी की सीमा स्थित माँझी बैरिया रोड चांद दियर पुलिस चौकी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हुआ ध्वस्त। लगभग एक सौ मीटर की चौड़ाई में मुख्य मार्ग सरयु में विलीन हो चुकी है।
यूपी- बिहार का मुख्य सड़क सम्पर्क ध्वस्त हजारों लोग दहशत में, सैकड़ों वाहन पुलिस चौकी के पास दोनों तरफ फंसे। चांद दियर गाँव में घर की छतों के ऊपर से अचानक पानी देख लोगों में दहशत।
आधी रात को बैरिया मांझी राष्ट्रीय मार्ग NH 31अचानक टूटने की सूचन पर अल्ला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही साथ NDRF के टीम भी मौके पर पहुंच गई, पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है इतिहास में पहली बार NH 31 टूटा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने मुख्य सड़क तथा रेलवे लाइन पर लिया शरण।