ATरिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने जिला किसान संघ के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों को समय पर उर्वरक और बीज उपलब्ध कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने अधिकारियों को खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी जानकारी किसानों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि खाद वितरण प्रक्रिया में टोकन व्यवस्था को सुचारू रखा जाए ताकि किसानों को अनावश्यक इंतजार का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, उन्होंने किसान संघ को बताया कि डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके और यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि एनपीके भी डीएपी के समान गुणवत्तापूर्ण है । बैठक में नक्शा संबंधी समस्याएं, धारा 250 के तहत रास्तों के सीमांकन, कृषि योजनाओं का प्रचार-प्रसार, किसान पाठशाला का आयोजन और अनुदान योजनाओं से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एडीएम एसडीएम जिला किसान संघ के अध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।