रोटरी प्लैटिनम द्वारा नैनी सेंट्रल जेल में आयोजित मेगा मेडिकल कैंप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम ने 22 दिसंबर 2024, रविवार को केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज में एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस विशेष आयोजन में 12 वरिष्ठ और 25 जूनियर डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग हजारों की संख्या में बन्दी भाईयों  का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाएं प्रदान कीं।

रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने बताया कि यह मेगा मेडिकल कैंप हर वर्ष रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

इस कैंप में वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया, जिनमें डॉ. प्रशांत शुक्ला, डॉ. प्रतीक पांडेय, डॉ. राहुल माथुर, डॉ. अमन ओहरी, डॉ. नेहा दुआ, डॉ. इमरान अहमद, डॉ. सुभाष यादव, डॉ. काशिफ अब्बासी, डॉ. ओजस्विता पांडेय और डॉ. वर्तिका सिंह आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी प्रयागराज परिक्षेत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कारागार नैनी के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने इस आयोजन की सराहना की और इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।

कैंप में रोटरी क्लब के रोटेरियन सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई। रोटेरियन संजय सिंह, रोटेरियन शशांक जैन, रोटेरियन सुमित अग्रवाल, रोटेरियन दीपक गुप्ता, रोटेरियन प्रमय मित्तल, रोटेरियन अशुतोष सिंह, रोटेरियन विकल्प अग्रवाल और रोटेरियन जय कुमार ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी की।

कैम्प के चेयरमैन डॉ. प्रतीक पांडेय ने बताया कि इस मेगा मेडिकल कैंप में हजारों की संख्या में कैदियों को नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम के मानवीय सेवा के प्रति समर्पण का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम के सचिव रोटेरियन सुमित अग्रवाल ने इस कैंप को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टरों, रोटेरियन सदस्यों और अतिथियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai