त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। पड़ोसी जनपद कौशाम्बी के रहने वाले एक वैश्य परिवार ने पूर्व सांसद और उसके भूमाफिया गुर्गो पर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने इस परिवार को हर तरह से त्रस्त कर रखा है। और वह लगातार उसकी जमीन को हड़पने के लिए हथकंडे अपना रहे है। थक हार कर पीडित ने न्यायालय की शरण ली है।उसके बाद भी वह पूर्व सांसद के कहर से बचने के लिए सुरक्षा की मांग प्रदेश के न्याय प्रिय मुख्यमंत्री से की है।
पीड़ित मुकेश केसरवानी निवासी रामबाग ने मुख्यमंत्री सहित अन्य को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसकी जनपद कौशाम्बी के ग्राम सभा चलौली तहसील चायल में साढे पांच बीधा पैत्रिक जमीन है। जिसका सौदा उसने विनोद सोनकर के रिश्तेदार से 4 करोड 8 लाख में तय हुआ। जिस पर उसने 16 लाख बतौर एडवांस दिया। इसके बाद कई माह बीत जाने के बाद न तो पैसा दिया और न ही जमीन का का बैनामा कराया। इसके बाद वह अपने रिश्तेदार भूमाफियाओं के सहयोग लेकर पूर्व सांसद विनोद सोनकर के पास बुलवाया जहां पूर्व सांसद ने उसे गालियां दी और जमीन को छोड देने की धमकी दी। इसके बाद उस जमीन पर कब्जा करने की नियत से विनोद सोनकर की सह पर भूमाफिया पहुंचे जिसका मुकदमा कायम कराया गया। इसके बाद दबाब बनाने के लिए एक फर्जी मुकदमा एससीएसटी एक्ट में मेरे खिलाफ दर्ज करा दिया गया और लगातार धमकी दी जाने लगी।
पुलिस ने भी अपनी जांच में पाया कि केवल 16 लाख ही पीडित को मिले हैं। उसके बाद भी सत्ता की हनक विनोद सोनकर दिखाकर बेसकीमती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीडित ने इस मामले में न्यायालय की शरण ली है। पीडित का आरोप है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही है। उसने सीएम यूपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीडित का कहना था कि न्यायालय पर उसे पूरा भरोसा है और उसे न्याय जरूर मिलेगा।