ज्ञान गुण सागर वाहिनी द्वारा हनुमान जी पर आधारित, अंतर्विद्यालयी समूह पाठ प्रतियोगिता, प्रयागराज, का द्वितीय संस्करण आयोजित किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। ज्ञान गुण सागर वाहिनी द्वारा हनुमान जी पर आधारित, अंतर्विद्यालयी समूह पाठ प्रतियोगिता, प्रयागराज, का द्वितीय संस्करण आज शुक्रवार २५ अक्टूबर २०२४ को के. पी. ट्रेनिंग सभागार, प्रयागराज में आयोजित किया गया।

ज्ञात हो कि पूर्व में इस आयोजन का प्रथम संस्करण अत्यंत सफल रूप से प्रयागराज, गोरखपुर एवं काशी में भी आयोजित किया जा चुका है।

वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रवाद, अध्यात्म एवं संस्कृति को ऊर्जावान बनाने तथा पीढ़ी के अंतर्मन में आध्यात्मिक चेतना का पुनः प्रादुर्भाव करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता एवं वाहिनी के अन्य कार्यक्रमों की परिकल्पना कर नींव रखी गई है।
उन्होंने कहा कि हमारी ज्ञान गुण सागर वाहिनी की संकल्पना एवं आशा है कि हमारे ऐसे आयोजनों के माध्यम से भारतीय संस्कृति तथा सनातन धर्म के संस्कारों को आज का जनमानस आत्मसात करे, हमारे बच्चों के चरित्र एवं जीवन में सनातनी संस्कारों का पुनर्गठन हो, हमारे बच्चे संस्कारवान हो और बजरंगबली के चालीसा एवं हनुमानाष्टक इत्यादि के पाठों से स्वयं को और समाज को ऊर्जान्वित कर सकें।
वाहिनी अपने उद्देश्य के चलते भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और उपक्रमों का अनवरत आयोजन करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी।

ज्ञान गुण सागर वाहिनी प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें में नगर के गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ प्रतियोगियों एवं अन्य अतिथियों ने भाग लिया।

आयोजन के उपरांत वाहिनी की अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के बच्चों को पुरस्कृत किया, साथ ही अन्य विद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में निम्नलिखित विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री, उ.प्र. सरकार, कमलेश गौतम – भाजपा उपाध्यक्ष, काशी क्षेत्र, अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष, काशी क्षेत्र, गणेश केसरवानी, महापौर, प्रयागराज, राजेन्द्र मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष, सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक, शहर पश्चिमी, हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक, शहर दक्षिणी, के. पी. श्रीवास्तव, विधायक, विधान परिषद, निर्मला पासवान, विधायिका, मुरारी अग्रवाल, पूर्व उप महापौर, प्रयागराज,  वी. पी. श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, के. पी. सिंह (पूर्व पुलिस महानिरीक्षक), विहिप, अध्यक्ष, काशी प्रांत, अरविंद, सुमंगलम संस्थान के प्रणेता, सुशील सिन्हा, अध्यक्ष, के. पी. ट्रस्ट, राघवेन्द्र नाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष, के. पी. ट्रस्ट।

    उपरोक्त अतिथियों के साथ नगर के संत समाज एवं शहर के गणमान्य लोगों की महिमामयी उपस्थिती रही।

    कार्यक्रम में
    1 . प्रथम स्थान….. ज्वाला देवी सरस्वती इंटर कॉलेज सिविल लाइंस

    1. द्वितीय स्थान….. श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल शिवकुटी
    2. एवं तृतीय स्थान…… महर्षि पतंजलि तेलियरगंज को मिला

    विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल्स से सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शिक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया।
    कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में इलाहाबाद विश्विद्यालय की लोकप्रिय प्राध्यापिका डॉ. ज्योति मिश्रा जी, एवं प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र विक्रम रहे।

    कार्यक्रम में प्रयागराज नगर के प्रबुद्धजन, साहित्यकार, शिक्षाविद ,न्यायविद, संत एवं सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य जन बजरंगबली के इस आयोजन में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्र गौरव तिवारी, सुनील क्षत्री, सौरभ दूबे, राहुल लाला भैया, सत्यम श्रीवास्तव, आदर्श, पीयूष शुक्ला, अभिषेक रोबिन, विकास, अनुराधा, ज्ञानेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश, सत्यशील, अमिताभ श्रीवास्तव, अवनीश, विवेक श्रीवास्तव, अमल श्रीवास्तव, अनीता सिंह, आशीष श्रीवास्तव, पवन, मंजेश, विवेक मिश्रा, आशुतोष, सुरेश शर्मा, सुजीत कुमार, रवि यादव आदि उपस्थित रहे।

    AT Samachar
    Author: AT Samachar

    Leave a Comment

    और पढ़ें

    • Buzz4 Ai
    • Ai / Market My Stique Ai
    • Earn Yatra

    Read More Articles