त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में चल रहे दस दिवसीय पुस्तक मेले के दूसरे दिन, शनिवार को पुस्तक प्रेमियों का आगमन सुबह से ही शुरू हो गया। मेले में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि आज भी पुस्तकों का आकर्षण बरकरार है। ज्ञान के इस महाकुंभ में हर वर्ग के लिए पुस्तकें उपलब्ध हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई अपनी रुचि की पुस्तकें खरीदने के लिए मेले में पहुंच रहा है।
मेले के प्रवेश द्वार पर स्थित राजकमल प्रकाशन के स्टॉल पर लगी भीड़ यह दर्शा रही थी कि ज्ञान अर्जित करने में पुस्तकों का महत्व आज भी अपरिवर्तनीय है। स्टॉल प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की पुस्तकों की भारी मांग है। विशेष रूप से ‘रश्मिरथी’ और ‘उर्वशी’ पाठकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसके अलावा गगन गिल की ‘मैं जब तक आई बहार’, सूर्यबाला की ‘कौन देश को वासी’, महादेवी वर्मा की ‘दीपशिखा’ और मुंशी प्रेमचंद की विभिन्न रचनाएं भी खूब पसंद की जा रही हैं। स्टॉल पर ग्रंथावली, आलोचना, इतिहास, दलित विमर्श, आदिवासी विमर्श, स्त्री विमर्श, नाटक, शायरी, कविता, और उपन्यास जैसी विविध विधाओं की नई और पुरानी पुस्तकें उपलब्ध हैं। इन पुस्तकों पर 20% तक की छूट भी दी जा रही है।
मेले के बीच स्थित सम्यक प्रकाशन, नई दिल्ली के स्टॉल पर ‘भारत का संविधान’ पुस्तक सबसे अधिक बिक रही है। स्टॉल प्रभारी कपिल ने बताया कि यहां ‘भारत का संविधान’ के आठ अलग-अलग संस्करण हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में उपलब्ध हैं। इसके अलावा महापुरुषों की जीवनियों और दलित समाज से जुड़ी पुस्तकों की भी भारी मांग है। उन्होंने बताया कि इस बार उनके स्टॉल पर ताराराम की ‘भारत का प्राचीन भूगोल’, ‘बौद्ध धर्म: मोहनजोदड़ो-हड़प्पा नगरों का धर्म’ और स्वप्न कुमार विश्वास की रचनाएं प्रमुख आकर्षण हैं।
पुस्तक मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि इस वर्ष मेले की थीम ‘कुंभ-2025’ पर आधारित है। मेला पूरी तरह निःशुल्क है और प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। देशभर के प्रमुख प्रकाशक मेले में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें दिल्ली के अनबाउंड स्क्रिप्ट, वाणी प्रकाशन, राजकमल लोकभारती प्रकाशन, सेतु प्रकाशन, सस्ता साहित्य मंडल, साहित्य भंडार, सम्यक प्रकाशन, और सामयिक प्रकाशन के साथ-साथ प्रयागराज के बुकवाला, गर्ग ब्रदर्स, दीक्षा बुक्स और फ्यूचर सॉल्यूशन्स जैसे स्थानीय संस्थान भी शामिल हैं।
मेले के सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि पुस्तक प्रेमियों को अधिक से अधिक छूट प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। यह पुस्तक मेला फोर्सन बुक्स और बुकवाला के संयुक्त प्रयास से सिविल लाइन्स स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जा रहा है।