Dhanbad के 150 मजदूरों का 40 लाख रुपया बकाया, कंपनी हो चुकी है नीलाम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद। धनबाद की बंद पड़ी कंपनी जियो मैक्स माइंस एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड के 150 मजदूरों का 40 लाख रुपया बकाया लॉकडाउन के बाद से ही बकाया है। इसके विरोध में रविवार को मजदूरों ने मशाल जुलूस निकाला। जो कि एलआईसी ऑफिस कतरास से प्रारंभ होकर कलाली फाटक, राजगंज रोड कतरास होते हुए जियो मैक्स एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फेक्ट्री गेट पर पहुंचे। मजदूरों ने जल्द से जल्द इन बकाया राशियों को भुगतान करने की मांग की है। फिलहाल इस कंपनी की अब नीलामी हो चुकी है।

दीप नारायण ने किया सभा को संबोधित

मशाल जुलूस के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मजदूर नेता दीप नारायण सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजगंज रोड के कतरास में स्थित मैसर्स “जियो मैक्स माइंस एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी की फैक्ट्री में लगभग 150 मजदूर कार्य कर रहे थे। लेकिन कंपनी के प्रबंधन ने फैक्ट्री की आर्थिक मंदी की बात करते हुए प्रबंधन ने दिसंबर 2019 से 21 मार्च 2020 तक का लगभग 40 लाख रुपया मजदूरों का मजदूरी बकाया रख लिया है।

दीप नारायण सिंह बोले- लॉकडाउन लगने के कारण बंद किया गया फैक्ट्री

दीप नारायण सिंह ने कहा कि कोविड-19 में लॉकडाउन लगने के कारण 22 मार्च 2020 से फैक्ट्री को बंद कर दिया गया। लॉकडाउन के बाद से फैक्ट्री कभी नहीं खुला। मजदूर लॉकडाउन के बाद बकाया राशि की मांग करते रहे लेकिन कभी इसका भुगतान नहीं हुआ। इसी बीच पता चला कि कंपनी ने वर्ष 2015 में पंजाब नेशनल बैंक एवं अन्य से 15 करोड़ 75 लाख रूपया लोन लिया था। जो बैंक पर देय राशि ब्याज सहित 27 करोड़ रुपया हो गया।

फैक्ट्री की हो चुकी है नीलामी

दीप नारायण सिंह बताते हैं कि बैंक खाता एनपीए होने के कारण बैंक ने कंपनी की फैक्ट्री में 15 अक्टूबर 2020 को सांकेतिक कब्जा और 25 मार्च 2022 को भौतिक रूप से कब्जा कर लिया। कुछ दिन पूर्व हमलोगों को जानकारी हुई कि बैंक ने फैक्ट्री की नीलामी कर दी है। नीलामी के तहत सबसे ऊंची बोली लगाकर “दी रिपब्लिक प्राइवेट लिमिटेड” बुधीया ग्रुप रांची ने फैक्ट्री को ले लिया है। अगर बुधिया कंपनी नीलामी के तहत फैक्ट्री के एस्सेट को ले लिया है, तो नियमानुसार “द रिपब्लिक प्राइवेट लिमिटेड बुधीया ग्रुप रांची को कंपनी को लायबिलिटी भी लेना होगा। लेकिन अब कंपनी मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मजदूरी के बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर फैक्ट्री को चालू नहीं होने दिया जाएगा।

 

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai