प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही जिले के आला अफसरों से मिलकर ज्ञापन पत्र सौपेगा, महाकुंभ में किए गए विकास कार्यों को पूर्ण कराने की मांग किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। निवासी कल्याण संघ राजरूपपुर की दीपक बोस के घर पर सोमवार को रितेन्द्र कीर्ति की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम 45 दिनों में राष्ट्रीय धरोहर महाकुंभ दिव्य और भव्य तरीके से भारतीय सनातन संस्कृति व पौराणिक परम्परा की रीती व विधि पूर्वक संपन्न होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक स्वर से बधाई दिया। मीडिया एवं सोशल मीडिया जगत के जुड़े लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके बदौलत जन जन तक योगी की सरकार की उपलब्धियां एवं ऐतिहासिक व्यवस्था का जन जागरण किया। प्रयागराज वासियों का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने जन-जन का सहयोग और समर्पण के साथ सहभागिता दिया था। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता से किसी प्रकार का श्रद्धालुओं को असुविधा न होने देने का साधुवाद ज्ञापित किया।

फूलचंद केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज देश की सांस्कृतिक व धार्मिक नगरी को भारत की धार्मिक क्षेत्र राजधानी घोषित करने का समाजसेवी दिनेश तिवारी के प्रस्ताव का हम सभी प्रयागराज वासी समर्थन करते हैं। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि 45 दिनों में 70 करोड़ नागरिकों वाले जिले को भारत की धार्मिक क्षेत्र राजधानी घोषित किया जाए।

तत्पश्चात सुधीर सक्सेना ने नगर निगम तथा पीडब्लूडी द्वारा कराए गए निर्माण कार्य, 30 फीट सड़क निर्माण व पटरी सहित अन्य कालिंदीपुरम की सड़क व गलियों तथा एयरपोर्ट रोड में अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने का ध्यान आकृष्ट कराया।जिस पर राजीव गुप्ता ने कहा कि एक प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही अधिशाषी अभियंता पीडब्लूड़ी, चीफ इंजीनियर विधुत नगर, नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन पत्र सौपेगा। जो भी अधूरे कार्य हैं वो पूर्ण हो।साठ फीट रोड एवं तीस फीट रोड पर ब्रेकर न होने से आए दिन दुर्घटना होने पर चिंता व्यक्त की गयी। ब्रेकर बनाएं जाने की मांग करेगा।

इस मौके पर दिनेश तिवारी, राजीव गुप्ता, रितेन्द्र कीर्ति, सुधीर सक्सेना, फूलचंद केसरवानी, दीपक बोस, आशीष राय, हिमाकर श्रीवास्तव, हेमंत राज गर्ग, नरेश वर्मा, राम अभिलाष चौरसिया आदि ने विचार रखें और योगी सरकार का आभार व्यक्त किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai