महापौर ने फॉगिंग के लिए रवाना की 8 साइकिल माउंटेड और 8 व्हीकल मशीन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दारागंज घाट, बाघंबरी हाउसिंग स्कीम, आलोपीबाग, मधवापुर, नागवासुकी रोड, बख्शीखुर्द, पूरा पड़ाइन, भारद्वाजपुरम में फॉगिंग के लिए भेजी गईं मशीन

 

स्वय साईकिल चलाकर विशेष फॉगिंग अभियान की महापौर ने की शुरुआत

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। नगर निगम की ओर से सोमवार को दारागंज घाट, संगम घाट स्टेशन के सामने (गंगा भवन, दारागंज थाना के पास) विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारम्भ महापौर गणेश केसरवानी ने 8 साइकिल माउंटेड मशीन और 8 व्हीकल मशीन फॉगिंग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। यह फॉगिंग मशीन दारागंज घाट, बाघंबरी हाउसिंग स्कीम, आलोपीबाग, मधवापुर, नागवासुकी रोड, बख्शीखुर्द, पूरा पड़ाइन, भारद्वाजपुरम में फॉगिंग के लिए भेजी गईं । इस दौरान महापौर ने साइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीन स्टेशन से लेकर दारागंज थाने तक स्वयं भी चलाई। नगर निगम द्वारा 110 साइकिल माउंटेड मशीन और 8 व्हीकल मशीन फॉगिंग के लिए पूरे शहर में पहले से चलाई जा रही हैं । घाटों पर स्वच्छता कलश भी स्थापित किए गए हैं ।

अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने का लिया संकल्प

कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि नगर निगम अपने हर दायित्व का निर्वहन कर रहा है । इसी क्रम में महाकुम्भ के समापन के बाद आज से बड़े पैमाने पर फॉगिंग एंटी लार्वा और दवा छिड़काव करवाए जाने का शुभारम्भ मेला के सबसे निकटतम क्षेत्र दारागंज वार्ड से किया जा रहा है । इसके अलावा मंगलवार को मछली जाल प्लास्टिक कचरे के लिए दशाशमेघ घाट पर लगाया जाएगा । इस दौरान महापौर समेत पार्षद राजेश प्रसाद जी, राजू शुक्ल जी, राजेश पाठक जी बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष समेत नगर निगम के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया की आने वाले 15 दिनों तक इस तरह का अभियान चलाकर शहर की स्वच्छता और सुन्दरता बनाए रखने का प्रयास करेंगे । हम सभी शहर वासियों को आश्वस्त करते है की शहर की स्वच्छता और सुन्दरता आगे भी ऐसी ही बनी रहेगी । इस दौरान नगर निगम के जोनल अधिकारी श्री संजय ममगाई जी, पर्यावरण अभियंता श्री उत्तम वर्मा जी व नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे देर शाम मेयर ने अधिकारियों के साथ घाट का निरीक्षण भी किया।

 

दो शिफ्ट में करवाएं सफाई, जरूरत पड़े तो बढ़ाएं मैन पावर

सफाई व्यवस्था को लेकर अपर नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों संग की ऑनलाइन बैठक,  नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा सात दिवसीय विशेष सफाई अभियान

महाकुंभ के समापन के बाद नगर निगम द्वारा सात दिवसीय विशेष अभियान चलाकर नए सिरे से शहर और संगम क्षेत्र की सफाई करवाई जा रही है। इसी के तहत सोमवार को अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव ने सभी जोनल अधिकारियों संग ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर साफ-सफाई करवाने और सारी व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जैसे निगम के कर्मचारियों ने महाकुम्भ के दौरान शहर और मेला क्षेत्र की साफ-सफाई कर पूरे विश्व के सामने नजीर पेश की, वैसे ही अब अपने शहर को साफ और सुंदर बनाना है।

 

 

होल्डिंग और पार्किंग एरिया की प्रमुखता से करवाएं सफाई

अपर नगर आयुक्त ने जोनल अफसरों को निर्देश दिया कि सफाई मित्रों को दो शिफ्ट में कार्य करने के लिए तैनात किया जाए। सभी घाटों, सड़कों, पार्कों, मेले के दौरान बनाए गए होल्डिंग एरिया और पार्किंग एरिया गलियों और मोहल्लों की प्रमुखता से सफाई करवाई जाए। आसानी से नष्ट न होने वाले कचरे जैसे प्लास्टिक, बेकार कपड़ों और नॉन-बायोडिग्रेबल कचरे की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। मच्छरों और मक्खियों को हटाने के लिए मुख्य रूप से मेला क्षेत्र से जुड़े मोहल्लों नैनी, झूंसी, अल्लापुर और तेलियरगंज समेत शहर भर में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाए। उन्होंने कहा कि मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए 7 व्हीकल और 20 साइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीन पहले ही लगाई गई हैं, जरूरत पड़े तो इनकी संख्या बढ़ा दी जाए। इसके साथ ही जहां कहीं आवश्यकता हो मैन पावर बढ़ा दी जाए।

पॉलीथिन का उपयोग न करने पर जताया आभार

जोन 03 के एजी ऑफिस सब्जी मंडी में सोमवार को जोनल अधिकारी नवनीत शंखवार ने महाकुम्भ के दौरान दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग न करने पर आभार जताया। उन्होंने वहां उपस्थित शहरवासियों से पॉलिथीन मुक्त बनाए रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वोच्च स्थान लाने के लिए फीडबैक के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जोनल अधिकारी ने सभी को कपड़े के थैले वितरित किए।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai