सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Prayagraj,up: प्रयाग व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय पालकों चौक पर मण्डल के महामंत्री सुहैल अहमद की अध्यक्षता में एक मीटिंग आहूत की गई।
बैठक का संचालन अरूण केसरवानी अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज ने किया और जिला प्रशासन से तथा नगर निगम से मांग की कि प्रयागराज का गौरव पूर्ण घंटाघर जिसकी घड़ी लगभग साल भर से बंद है और इस घड़ी का घंटा भी नहीं बजता इसको अतिशिघ्र ठीक कराया जाय इसकी कई बार सूचना समाचार पत्रों और सोशल मीडिया द्वारा प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकरम ने किया भी लेकीन विडंबना है अभी तक ठीक नहीं कराया गया।
अरूण केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज जिस व्यक्त्तिव पर गर्व करता है वो हैं स्वर्गीय छुन्नन गुरु जिन्हे समाज अपना आदेश मानता है उनकी प्रतिमा का सौंद्रीय करण होना है जिसका बजट पैसा भी पास है अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ ऐसे ऐतिहासिक पुरुष की अवहेलना बहुत खराब है। मांग किया की अविलंभ सौंदरीय करण कराया जाय।, गुरु जी की प्रतिमा को सफेद या स्क्रीन रंग का कराया जाए लगे की गुरुजी खड़े हैं। इस उपरोक्त मांग को बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने सर्व सम्मति से समर्थन किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, सरदार प्रीतम सिंह, अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार जतिंदर सिंह, मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकरम, पार्षद साहिल अरोरा, गुरुचरण अरोरा, राजीव नैय्यर, अंब्रिश खुराना, अशोकी अरोरा, सरदार हरजिंदर सिंह,धनंजय सिंह, राजेश गुप्ता, अतुल केसरवानी, सरदार दिलजीत सिंह,रामलोचन साहू, सुरेश गुप्ता, विकाश केसरवानी, कृष्ण बहादुर, रतन अग्रवाल, अनूप केसरवानी,रोहित अरोरा, महमूद खां, अन्नू दूबे, सत्यप्रकाश मिश्रा, उमेश केसरवानी, निखिल मलंग, धर्मेंद्र दिवेदी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद आमिर, संजू केसरवाणी आदि उपस्थित रहे।