पुलिस आयुक्त एवं मण्डलायुक्त की सहअध्यक्षता में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था के सम्बंध में बैठक सम्पन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त तरूण गाबा एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की सहअध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था के बारे में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने सभी होल्डिंग एरिया में पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित किए जाने तथा वहां पर साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार बेहतर समन्वय के साथ कार्य किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मॉकड्रिल के माध्यम से यातायात, आकस्मिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन टीम, डॉयल 112 टीम का रिस्पांस टाइम चेक करने के भी निर्देश दिए है।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai