वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रचारित करने के लिए सार्वजनिक वॉकएथन का आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। मेसोनिक लॉज के गणमान्य सदस्य गण यूनिवर्सल ब्रदर हुड के अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रचारित करने हेतु सार्वजनिक वॉकएथन का आयोजन दिनांक २२ जून (रविवार) को किया गया है। यद्यपि यूनिवर्सल ब्रदरहुड हर वर्ष २४ जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है।

मेसनरी सबसे पुरानी बड़ी धर्म निरपेक्ष संस्था है। इसका उद्देश्य विश्व बंधुत्व की भावना को प्रचारित करना है।

इस समय प्रयागराज में लगभग २०० से २५० मेसन/ सदस्य हैं। वरिष्ठतम सदस्यों में रमेश रॉय ( l chiko),  धर्मपाल सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, रवि कुमार अग्रवाल, आनंद वैश्य, मधुरेंद नाथ, राहुल गोस्वामी, पीके सिंह, शेष नारायण गोस्वामी, अशोक गुप्ता तथा विनोदकांत, सुरेश चंद्र वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता आदि बतौर सक्रिय सदस्य हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai