त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों को राहत प्रदान करने हेतु अग्रवाल समाज, प्रयागराज (पंजीकृत) द्वारा आज अग्रसेन चौक, जीरो रोड पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य अपराह्न 3:00 बजे आरंभ हुआ और देर शाम तक चला, जिसमें हजारों लोगों ने ठंडे पेय का लाभ उठाया।
इस सेवा कार्य में समाज के सदस्यों ने तन, मन और धन से सहयोग किया। सत्य प्रकाश जौहरी ने चीनी का योगदान दिया, वहीं नरेश चंद्र अग्रवाल (झूसी) एवं अतुल चैन हाउस द्वारा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। मनोज अग्रवाल (अल्लापुर), आशीष गोयल (जीरो रोड) एवं रतन अग्रवाल ने धनराशि से कार्यक्रम का सहयोग किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की कार्यकारिणी, आजीवन सदस्य और अन्य अग्रबंधुओं ने श्रमदान करते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई।
विशेष रूप से इस सेवा कार्य में निम्न पदाधिकारियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही पियूष रंजन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आशीष गोयल, राकेश कुमार अग्रवाल, अजीत कुमार बंसल, अनुज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल एवं भरत मित्तल के अतिरिक्त अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवा मंडल के पदाधिकारियों ने भी शरबत वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह सेवा कार्य समाज में सेवा, समर्पण और सामूहिकता की भावना को सुदृढ़ करता है, साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
