अजय पाल उर्फ नन्हा पर ठेकेदार ने लगाया रंगदारी और मारपीट करने का आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। पीड़िता अशोक कुमार पाल पुत्र भारत पाल निवासी ग्राम कटौहला थाना एअरपोर्ट ने थाने पर लिखित शिकायत देते हुए अजय पाल उर्फ नन्हा पाल पर आरोप लगाया है कि 8 अप्रैल 2025 को करीब सुबह 11 बज रहा था कि अचानक एक राय होकर विपक्षीगण जिसमे अजय पाल उर्फ नन्हा पाल पुत्र राम चन्द्र पाल, चन्द्रशेखर पाल पुत्र शिवधारी पाल, प्रमोद पाल पुत्र मेदी पाल दो-तीन व्यक्ति अज्ञात निवासीगण- कटौहुला,थाना-एअरपोर्ट जहाँ मै अशोक कुमार पाल पीड़ित काम करवा रहा था वहाँ पहुंचे और माँ बहन की भददी भद्दी गाली देने लगे। मना करने पर गाली देते हुए कहा कि रंगदारी जब तक नहीं दे दोगे काम नहीं करने देगे। तुमको जहाँ शिकायत करनी है जाकर कर देना।

वही पीड़ित अशोक कुमार पाल ने कहा कि मना करने पर उपरोक्त विपक्षीगण मारने पीटने लगे, पीड़िता अशोक कुमार पाल ने बताया कि अजय पाल उर्फ नन्हा ने कटटे की बट से मैरे सरपर मारा जिससे गंभीर चोट लग गई थी मैं बेहोश होकर गिर गया। मेरे साथी दिनेश पाल ने चिल्लाया तो आस-पास के लोग आ गये, हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

 

पीड़ित अशोक कुमार पाल ने योगी सरकार से मांग किया है कि अजय पाल उर्फ नन्हा पाल एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। यह आए दिन क्षेत्र के लोगों को परेशान करता है और उनसे रंगदारी मांगता रहता है साथ ही साथ इसका संबंध माफिया अतीक अहमद से भी रहा है।

पीड़ित अशोक कुमार पाल ने सरकार से मांग किया है कि ऐसे अपराधी को जेल हो और हम ऐसे छोटे कारोबारी को जो ठेका करके अपने घर परिवार को पालता है उसके साथ इस तरह  बर्ताव न हो।  पीड़िता ने योगी सरकार से मांग किया है कि इस अजय पाल उर्फ नन्हा जो अपराधी प्रवृत्ति का है उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिया जाए।

अब देखने वाली बात है कि क्या योगी सरकार में पनप रहे गुंडा टैक्स मांगने वाले माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई होती है या मेहनत मजदूरी कर अपने घर परिवार को पालने वाले ठेकेदारों के साथ दबंगो द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला चलता रहेगा न देने पर दबंगों द्वारा हमला किया जाता रहेगा। इये तो आने वाला वक्त बताएगा कि पीड़िता को न्याय मिलती है या गुंडा टैक्स मांगने वाले लोगो का हौसला बुलंद होता रहेगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai