त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। “एक और एक ग्यारह” विचार परिवार के तत्वावधान में के.पी. कम्युनिटी सेंटर, प्रयागराज में सामाजिक समरसता को समर्पित प्रेरणादायक कार्यक्रम “एक और एक ग्यारह” का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुश श्रीवास्तव ने की, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन हेतु निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस आयोजन का मूल उद्देश्य विभिन्न सामाजिक संगठनों के मध्य समन्वय, सहयोग एवं साझा संकल्प की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रयागराज की अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी ने इस पहल को और अधिक सशक्त बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुश श्रीवास्तव ने कहा ‘एक और एक ग्यारह’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक विचार है – जब एक-एक हाथ जुड़ते हैं तो गिनती नहीं, शक्ति बढ़ती है। जब समाज के विभिन्न घटक एक दिशा में आगे बढ़ते हैं, तभी सच्चा परिवर्तन संभव होता है।
इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता जैसे विविध सामाजिक मुद्दों पर मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।
उपस्थित विशिष्ट सामाजिक प्रतिनिधिगण
कुश श्रीवास्तव – ज्ञान गुण सागर वाहिनी
कौशलेंद्र नाथ सिंह – कायस्थ पाठशाला
डॉ. पी. के. सिंह – बुढ़ापे की लकड़ी
आर. एस. वर्मा – वरिष्ठ समाजसेवी
विद्यार्थी जी – वरिष्ठ समाजसेवी
बृजेश श्रीवास्तव – मुरली मनोहर जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट
श्याम प्रसाद द्विवेदी – ब्राह्मण समाज उत्थान समिति
शुक्ति माथुर – पीआरओ, गोल्डन लायंस एवं राष्ट्रीय सेविका समिति
आदित्य कैथवास – युवा अधिवक्ता, पासी संघ
पीयूष अग्रवाल – अध्यक्ष, अग्रवाल समाज
रितेश सिंह – रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम
संध्या राय – मानवाधिकार संगठन
विकास राय – धनराज वृद्धा आश्रम
मनोज – मान व सेवा एवं प्रकृति सेवा संस्थान
वंशिका गुप्ता – रक्षा संस्था
अनुराधा – समाजसेवी
जनार्दन (रिटायर्ड जज) एवं सुजाता पांडे – धनराज वृद्धा आश्रम
किशन सिंह एवं शिवम – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
पूनम मित्तल, अशोक मित्तल – बैगर चैरिटेबल ट्रस्ट
स्वाति श्रीवास्तव, गुंजन श्रीवास्तव, निजा श्रीवास्तव
इन सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, संरक्षकों एवं सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया।
कार्यक्रम संयोजन टीम
आनंद श्रीवास्तव, अभिषेक हंडिया, अवनीश श्रीवास्तव, पीयूष शुक्ला, अभिषेक रोबिन, लाला भैया, मयंक पांडे, हर्षित तिवारी, सूरज मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, गुड्डू खरे, अमल श्रीवास्तव, राष्ट्र गौरव, सुनील क्षेत्री एवं सत्य प्रकाश श्रीवास्तव।
“एक और एक ग्यारह” विचार परिवार की यह पहल प्रयागराज में सामाजिक समरसता, समन्वय और साझा प्रयासों की मिसाल बन चुकी है, जो भविष्य में सामाजिक परिवर्तन के लिए मजबूत आधार बनेगी।
