कुंभ विषयक विचारगोष्ठी और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, कुंभ रत्न से नवाजी गई कई हस्तियां।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुम्भ भारतीय दर्शन का अद्भुत उदाहरण – कल्पना सहाय

त्रिभुवन नाथ शर्म की रिपोर्ट 

प्रयागराज। नगर की सुप्रसिद्ध संस्था माध्यम संस्थान (रंगमंडल) की ओर से दिव्याभा इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को “सर्वसिद्धिप्रद: कुम्भ:” विषयक विचार गोष्ठी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी कल्पना सहाय ने मौजूद रहीं। जिन्होंने महाकुंभ को अद्भुत व अद्वितीय बताते हुए कहा कि यह सनातन जीवन पद्यति का अविरल प्रवाह और भारतीय दर्शन का अद्भुत उदाहरण है।

विषय प्रवर्तन करते हुए वरिष्ठ निर्देशक व रंगकर्मी डॉ अशोक कुमार शुक्ल ने कहा यह कुम्भ आस्था का भव्य और दिव्य कुम्भ रहा जिससे सनातन की धारा को और प्रवाहमान बनाया। वरिष्ठ निर्देशक व रंगकर्मी सुधीर सिन्हा ने कुम्भ की यादें साझा करते हुए कहा कि महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत समावेशी भारत का जीवंत प्रतीक रहा। इस विशाल आयोजन की जो भी व्यवस्थाएं की गई थी वो अदभुद अकल्पनीय थीं। कई विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सनातनी महाकुंभ ने निश्चित एक सुखद संदेश दिया है।

 

 

संस्थान के सचिव वरिष्ठ निर्देशक डाॅ विनय श्रीवास्तव ने संचालन करते हुए कहा कि महाकुंभ ने पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया है। कुम्भ खत्म नहीं हुआ है बस अल्पविराम हुआ है। कुम्भ हमारी आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र है।संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक संजीव बाजपेई ने कहा कि कुम्भ में जनमानस का अविरल प्रवाह दिखा और सभी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कात्यायनी बाजपेई कि कुम्भ ने वसुधैव कुटुम्बकम संस्कृति को नई पहचान दी। कुम्भ ने सनातन संस्कृति के लिए कीर्तिमान स्थापित किया।

कार्यक्रम के अंत में नाट्य जगत के सुप्रसिद्ध कलाकारों में सुधीर सिन्हा, राहुल चावला, अनूप श्रीवास्तव, अनुश्री पाॅल, चंकी बच्चन, लवकुश भारतीय, विपिन गौड़, देवव्रत कुशवाहा, रिभू श्रीवास्तव, दिव्या शुक्ला, अंशु श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, हर्षित केशरवानी, भूपेन्द्र सिंह, वंदना राठौर, शोभा शुक्ला, ओम श्रीवास्तव, दिव्यांशी अग्रहरि और वर्षिता श्रीवास्तव को कुंभ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अनेक कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai