Search
Close this search box.

डीएसए ग्राउंड, प्रयागराज में पहली बार दूधिया रोशनी में खेला गया फुटबॉल मैच।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। डीएसए ग्राउंड, प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय और प्रयागराज मंडल के मध्य फाइनल फुटबॉल मैच खेला गया। उत्तर मध्य रेलवे की अंतर मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रयागराज मण्डल ने एनसीआर मुख्यालय को 6-1 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। यह मैच फ्लड लाइटों की दूधिया रोशनी में खेला गया। डीएसए ग्राउंड/प्रयागराज डे नाइट मैच की सुविधा वाला प्रयागराज का पहला ग्राउंड है एवं पहला डे नाइट फुटबॉल मैच उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय और प्रयागराज मंडल के मध्य खेला गया।

इस मैच की शुरुआत प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता एवं उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने फुटबॉल को किक मारकर की। खिताबी मुकाबले में प्रयागराज मण्डल की विजेता टीम के मनीष और शेरान अयूबी ने दो-दो तथा जेपी यादव और शाह आलम ने एक-एक गोल मारा। उपविजेता टीम मुख्यालय के लिए एकमात्र गोल पुष्कर वर्मा ने किया। खेल के उपरांत मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता एवं उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किये। मनीष को मैन ऑफ द मैच, शेरान अयूबी को बेस्ट स्कोरर और राकेश वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने विजेता टीम को बधाई दी और सभी खिलाडियों को आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। मंडल खेल सचिव धर्मेंद्र निषाद सह सचिव राकेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत एवं जावेद अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मैच में अताउल्ला खान ने रेफरी, कबीर खान व जितेंद्र ने लाइंसमैन एवं संजीव सिंह ने टेबल रेफरी की जिम्मेदारी निभायी।

इस मैच में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आशुतोष शर्मा और वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों और कर्मचारी उपस्थित थे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles