यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आगरा। जूता व्यापारियों पर इनकम टैक्स की छापा मार कार्यवाही। बीके शूज और मंशु फुटवियर पर छापेमारी।
अब तक 30 करोड़ कैश मिलने की जानकारी, काउंटिंग ज़ारी। आयकर समेत कई अलग-अलग टीमें कर रहीं छापेमारी। व्यापारियों के प्रतिष्ठान के अलावा घरों पर भी टीम मौजूद। आयकर विभाग को आय से अधिक संपत्ति होने की मिली थी सूचना। आगरा के सुभाष बाजार स्थित बीके शूज पर चल रही छापेमारी। आगरा के धाकरान चौराहा स्थित मंशु फुटवियर पर भी छापेमारी जारी।