Prayagraj मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के साथ बैठक का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में प्रयागराज मंडल के अधिकारियों की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक के अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक/ प्रयागराज, हिमांशु बडोनी थे। इस बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य संजय सिंह और वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रेल उपयोगकर्ताओं को रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवा में सुधार करने के उपायों के लिए रेलवे प्रशासन और उपयोगकर्ताओं की प्रतिनिधि – मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की रेल प्रशासन के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है।

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुये मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि आपके द्वारा आम जनमानस एवं रेल उपयोगकर्ताओं की समस्याओं एवं सुझावों का आदान-प्रदान होता है, जिससे कि हमें अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग मिलता है साथ ही साथ आम जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को करने में भी सहायता मिलती है। भारतीय रेल राष्ट्र की जीवन रेखा है, भारतीय रेल एवं उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख और महत्वपूर्ण अंग के रूप में प्रयागराज मण्डल सर्वाधिक घनत्व वाले नई दिल्ली – हावड़ा मुख्य मार्ग के 750 किमी के गाजियाबाद – प. दीनदयाल उपाध्याय खण्ड को सेवित कर रहा है। प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत विकसित करने का कार्य प्रगति पर है जिससे जल्दी ही इन स्टेशनों पर यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ कोचिंग हिमांशु शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदयों को अवगत कराते हुये बताया कि प्रयागराज मण्डल में मेन लाइन पर चलने वाली 360 में 324 ट्रेनों का संचालन 130 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति पर हो रहा है । वन स्टेशन वन प्रोडक्ट अभियान के तहत 38 स्टेशनों पर स्टाल्स खुलवाये गए है। प्रयागराज एवं मिर्जापुर में रेल कोच रेस्टटोरेंट खोले गए हैं, वाटर वेंडिंग मशीने लगाईं गई हैं, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीने लगाईं गई हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रयागराज मण्डल में 12 स्टेशनों पर यंत्रीकृत सफाई कराई जा रही है।

प्रयागराज मण्डल 151 स्टेशनों से लगभग 2 लाख यात्रियों को प्रतिदिन सेवाएँ प्रदान करता है। प्रयागराज मण्डल में यात्री सेवाओं को लगातार उच्चीकृत किया जा रहा है और अर्जित आय को बढ़ाने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रयागराज मण्डल में आय अर्जन बढ़कर 7.22 करोड़ प्रतिदिन हो गयी है। प्रयागराज मण्डल में अमृत भारत स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और वर्ष 2025 में इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।

रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव, गाड़ियों के समय में परिवर्तन, फुट ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, गाड़ियों में साफ-सफाई, खानपान की वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत दर पर टिकट, कोच डिस्पले सिस्टम, डस्टबिन की उचित स्थान पर पर्याप्त उपलब्धता, गाड़ियों में झटका रहित ब्रेकिंग सिस्टम, गाड़ियों की दूरी और बारंबारता में विस्तार, गाड़ियों में अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराना, इटावा स्टेशन पर दूसरी तरफ से प्रवेश-निकास की व्यवस्था, पार्सल सेवाओं को सरल और आसान बनाना, सभी लिफ्टों में पैनिक बटन और फोन की सुविधा नयी गाड़ियों को चलाने जैसे अनेकों विषयों पर गहन चर्चा की गयी।

मण्डल रेल प्रबन्धक/ प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदयों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र ही समाधान दे दिया जाएगा। मण्डल रेल प्रबन्धक, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक और वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने जनता के मुद्दों से रेलवे को अवगत करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

इस बैठक में नोएडा से विनोद कुमार, गुरुग्राम से अमरेन्द्र कुमार, अलीगढ़ से संजय पंडित, फ़र्रुखाबाद से राजेश हजेला, इटावा से गोपाल यादव, कानपुर से महेन्द्रनाथ मोदी, कानपुर से जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय, कानपुर वीरेन्द्र कुमार, जगनायक सिंह यादव, फ़तेहपुर से गिरीश चन्द्र यादव, फ़तेहपुर से शिव प्रसाद त्रिपाठी, कौशांबी से ओमकार नाथ गौतम, कौशांबी से प्रवेश केसरवानी, रावेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्रकेश कुशवाहा, चित्रकूट से राजकुमार त्रिपाठी, पुनीत त्रिवेदी, प्रवीण चन्द्र श्रीवास्तव, प्रयागराज से रतन अग्रवाल, प्रयागराज से अशोक कुमार पाण्डेय, शशांक सोनकर, अनीता जायसवाल, शिव शंकर सिंह, प्रयागराज से त्रिभुवन नाथ पटेल एवं शिव प्रसाद त्रिपाठी उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai