फर्जी पुलिस वाला बनकर न सिर्फ महिला आरक्षियों को अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपये भी ठगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। फर्जी पुलिस बनकर रौब झाड़ने के मामले तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन पुलिस की वर्दी पहन महिला सिपाहियों को झांसे में लेने के बाद उनके रेप की घटनाओं के बारे में शायद ही आपने सुना हो। ऐसे एक मामले का खुलासा करते हुए बरेली कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसने एक दो नहीं बल्कि खुद को पुलिस वाला बताकर उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच महिला सिपाहियों से पहले तो नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध कायम किए।

बरेली की थाना कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजन वर्मा निवासी ग्राम मिदनिया गढ़ी, थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर निवासी आरोपी राजन वर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था। इस पर आरोप है कि पुलिस वाला बनकर न सिर्फ पांच महिला आरक्षियों को अपनी हवस का शिकार बनाया बल्कि झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपये भी ठगे। दरअसल सबसे पहले आरोपी ने लखीमपुर खीरी की ही एक महिला आरक्षी को अपने झांसे में लिया और उससे शादी कर ली। लेकिन जल्द ही राजन की हकीकत उस महिला आरक्षी के सामने खुल गई। उसे पता चला कि राजन वर्मा पुलिस में नहीं बल्कि केवल आठवीं पास है। इसके बाद महिला आरक्षी ने आरोपी राजन से दूरी बनाना शुरू कर दी। इसके बाद राजन ने अपने इस खेल को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में फैलाना शुरू कर दिया। पुलिस की वेबसाइट के जरिए ऐसी महिला आरक्षियों से दोस्ती करनी शुरू कर दी जिनके नाम के आगे वर्मा लगा होता। लिहाजा जाति के आधार पर पांच महिला आरक्षियों को अपना शिकार बनाया। कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी पांच महिला सिपाहियों के साथ रेप कर चुका है। मंगलवार को सेटेलाइट पर किसी से मिलने आया था जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

1.70 करोड़ रुपए जुए में भी हार चुका है।

बरेली में तैनात महिला सिपाही को भी झांसे में लिया। आरोपी राजन वर्मा बरेली में तैनात एक महिला आरक्षी के संपर्क में आया तो खुद को एडीजी कानून व्यवस्था लखनऊ के यहां तैनात बताया। खुद को अविवाहित बताकर महिला आरक्षी को झांसे में लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं 6.30 लाख का पर्सनल लोन लखनऊ में प्लॉट लेने के लिए कराया। इसके अलावा समय-समय पर पैसे भी लेता रहा।

ऐसे आया पुलिस की पकड़ में


दरअसल आरोपी ने बरेली में तैनात महिला आरक्षी के आधार व पैन कार्ड की फोटो कॉपी लखनऊ में प्लॉट दिलाने व खाता खुलवाने के नाम पर ले ली। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा से कार खरीदने के लिए फाइनेंसर से सांठ गांठ कर 23.50 लाख का लोन ले लिया। महिला आरक्षी को इस बात का पता चला तो उसने बरेली कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

महिला आरक्षियों के पैसे से करता था ऐश

आरोपी को महंगी गाड़ियों और कपड़ों की लत लग गई थी

पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जनपदों की जिन महिला आरक्षियों को इस आरोपी ने अपना शिकार बनाया उन सभी से जमकर रुपये ठगे। इन पैसों से वह महंगी गाड़ियां चलाने और फाइव स्टार होटलों में रुकने का शौक पूरा करता था।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles