टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने व आमजनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्थानों पर लोकगीत व बिरहा के माध्यम से स्वच्छता के प्रति संदेश दिया जाएगा।
इसी क्रम में हिन्दी पखवाड़ा के तहत केंद्र की ओर से प्रयागराज के विभिन्न कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। केंद्र के प्रभारी निदेशक आशिस गिरी के अनुसार 14 सितम्बर को रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में, 18 को ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज, 19 को सेंट एंथोनी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज व 23 को जगत तारन बालिका इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को 27 सितम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रभाषा हिन्दी को समर्पित हिन्दी काव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा कवियों को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है।