महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का किया गया शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

साईकिल रैली, पौधारोपण एवं शपथ ग्रहण आयोजित


प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा भारत सरकार की योजना के अनुरूप इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय की रेलगांव कॉलोनी में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” नारे के साथ स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ दिनांक 17.9.2024 उपेंद्र चन्द्र जोशी, महाप्रबंधक द्वारा साइकिल जागरूकता रैली, श्रमदान के साथ किया गया।

उत्तर मध्य रेलवे का पहला मियांवाकी पौधारोपण “एक पेड़ मां के नाम” के तहत लगभग 400 वर्ग मीटर में देसी प्रजाति के विविध पौधों के साथ वृहद पौधारोपण किया गया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट एवं गाइड्स, स्पोर्ट्स टीम, आर.पी.एफ स्टाफ, आदि को स्वछता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा के साथ प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर अनूप अग्रवाल , प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, वी .के .गर्ग आदि सहित पूरे कार्यक्रम में लगभग 200 लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ।


इसी प्रकार झाँसी के मंडल रेल प्रबंधक डी.के.सिन्हा के नेतृत्व में सभी स्टेशनो पर स्वच्छता शपथ ग्रहण करायी गयी एवं सभी स्टेशनो पर वृक्षारोपण किया गया। आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में सभी स्टेशनो पर स्वछता की शपथ, नुक्कड़ नाटक,वृक्षारोपण, स्काउट एवं गाइड की रैली इत्यादि कार्यक्रम किये गए।

प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में सभी स्टेशनो पर स्वछता की शपथ, नुक्कड़ नाटक,वृक्षारोपण, स्काउट एवं गाइड की रैली इत्यादि कार्यक्रम किये गए। उत्तर मध्य रेलवे में स्थित सभी कारखानों में स्वच्चाता शपथ एवं वृक्षारोपण इत्यादि कार्यक्रम किये गए।
उत्तर मध्य रेलवे की पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था शाखा द्वारा उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles