टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। पूज्य स्वo माता कलावंती देवी सेवा समिति द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन, अलोपी बाग स्थिति महाराष्ट्र सेवा मण्डल, में किया गया।
उक्त शिविर में स्वेच्छा से 25 यूनिट रक्तदान किया गया लगभग 1500 लोगों का निःशुल्क इलाज व तीन दिनों की दवा मुफ्त दी गयी, एवं सभी जांच एक ही छत के निचे निःशुल्क की गयी।
उक्त शिविर का संचालन निखिल मलंग द्वारा किया गया
सेवा समिति के पदाधिकारी रतन मल केवलानी, चेतन मल नौलानी, घनश्याम केवलानी, रमेश अंदानी, श्री चंद केवलानी, अमित चावला, महेश मलंग, अनिल मलंग द्वारा सांसद प्रवीण पटेल, प्रयाग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राणा चावला, विहिप काशी प्रान्त के अध्यक्ष केo पीo सिंह द्वारा उपस्थिति डाo एचo एमo सिंह, डाo सचिन सिन्हा, डाo रीत शर्मा, डाo सौरव पाण्डेय, डाo अभिनव अग्रवाल, डाo पंकज चंद्रा, डाo केo यलo वर्मा, डाo अमीषा मिश्रा, डाo राधिका पाण्डेय, डाo अमृता सिंह डाo धर्मेंद्र तिवारी, डाo विशाल केवलानी, डाo अभिषेक सचदेवा डॉ वृंदा को जनसेवा के भाव से सेवा कार्य करने के लिए सम्मानित किया।