प्रयागराज। जनपद के कालिंदीपुरम में शिवाय हेल्थ केयर क्लीनिक की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे कई प्रकार की जॉच जैसे, फेफड़े की जॉच, शुगर की जॉच, यूरिक एसिड की जॉच, ब्लड ग्रुप की जॉच, बी पी,वजन, आदि की जांच निःशुल्क किया गया एवं दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गई।
कैम्प के संचालक युवराज सिंह ने बताये की इस कैम्प में लगभग 200 लोगों ने अपना परीक्षण कराया और डॉक्टर से रोग सम्बन्धी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि समय समय पर ऐसे कैम्प क्लिनिक में लगते रहते है और हर बृहस्पतिवार को इस क्लिनिक में डॉक्टर साहब निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के साथ देखते हैं।
साथ ही डॉक्टर वी.के. पाण्डेय का कहना है कि सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और समय समय पर इस क्लीनिक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमे आकर लोग अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए।
संचालक युवराज सिंह ने इस कैम्प को सफ़ल बनाने के लिए अपने सभी सहयोगियों को एवं विशेष रूप से डॉ.वी. के. पाण्डेय (एम बी बी एस, एम डी) टी बी, श्वास, दमा, एवं छाती रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन को विशेष धन्यवाद दिया।