कासगंज। संभल हिंसा के बाद पहले जुम्मे को लेकर जनपद कासगंज की पुलिस प्रशासन अलर्ट। जनपद भर में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमें की नमाज़।
मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमें की नमाज़
जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतरे, जुमें की नमाज़ के दौरान मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स रहा तैनात। एएसपी व सीओ ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च।जुमें की नमाज़ के बाद अपने अपने घरों को लौटे नमाज़ी।