त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। एक वार्ता में फूलपुर विधानसभा में उप विजेता मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने बूथ कैप्चरिंग किया है। हर्ष बाजपेई आदि कई गाड़ियों से जाकर एजेंट को बाहर निकाल कर वोटिंग किए।
सपा नेता का कहना था कि बाहर के लोगों ने भी वोटिंग किया, कुछ फोटो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि घर दूसरे विधानसभा में है लेकिन फूलपुर में वोटिंग किया।
हालांकि सपा में आंतरिक विरोध को भी सपा नेता ने हारने का जिम्मेदार बताया और कहा कि 2027 में सपा फूलपुर जीतेगी ।
एक सवाल के जवाब में मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का आदेश होगा तो वे 2027 में फूलपुर से प्रत्याशी होंगे।