त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। नैनी स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव 14 दिसंबर को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान बच्चों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, ड्रिल, नेचर सॉन्ग, वॉटर थीम, इंग्लिश प्ले, शिव स्तोत्र, आरटीएफ डांस, नर्सरी के छात्रों द्वारा ओसिन डांस, बिलीवर डांस, एक जिंदगी डांस, रेट्रो डांस और रामायण की प्रस्तुति की गई। रामायण की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।
विद्यालय प्रबंधक एस. के. मिश्रा ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेह लता पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया,और कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।