रेल कर्मियों ने केक काट कर मनाया जश्न
पेन्शन पुरुष विजय बन्धु, कमल उसरी, राजेंद्र पाल,कंथाराजू का होगा सम्मान
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। भारतीय रेलवे में सम्पन्न हुए सीक्रेट बैलेट चुनाव में इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन से संबन्धित यूनियन को एन ई रेलवे(NER )ई सी रेलवे ( ECR ) आर सी एफ (RCF ) कपूरथला में मिली शानदार जीत को पुरानी पेन्शन (OPS ) की जीत बताते हुए इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज (IREF ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड मनोज पाण्डेय ने कहा कि एस ई सी आर (SECR ) में मात्र 270 वोट से मान्यता पाने से चुक गये और डब्ल्यू सी आर (WCR ) 16% वोट पाकर रेल कर्मचारियों की आवाज उठाने का हक़ प्राप्त किया है इसके अलावा जहाँ भी इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन लड़ी तीसरे नम्बर पर रही है।
मनोज पाण्डेय ने बताया कि दक्षिण रेलवे में ईस्टर्न रेलवे और सी एल डब्ल्यू में मान्यता का चुनाव जीतने वाली यूनियन को भी फेडरेशन se जोड़ने का प्रयास जारी है। फेडरेशन के अध्यक्ष और नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ने बताया कि एन सी आर में वर्कर्स यूनियन एवं आल इंडिया ट्रैकमैन यूनियन के समर्थन से स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने सात हजार से ज्यादा वोट पाकर सबको चौंकाया है यदि वर्कर्स यूनियन चुनाव लड़ती तो मान्यता पाने वाली दोनों यूनियन का सफाया हो जाता एन सी आर में तीसरा विकल्प न होने के कारण दोनों पुरानी पेन्शन विरोधी यूनियन मान्यता प्राप्त करने में सफल हो गयी।
कामरेड मनोज ने मान्यता के चुनाव में आई आर ई एफ़ की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एन एम ओ पी एस (NMOPS ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेन्शन पुरुष विजय बन्धु, एन एम एस आर के राष्ट्रीय प्रचार सचिव कामरेड कमल उसरी, एफ़ ए एन पी एस आर (FANPSR ) के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड राजेन्द्र पाल एवं ए आई आर टी यूं के राष्ट्रीय महामंत्री कांथाराजू वी के का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संगठन इन नेताओं का बहुत जल्दी प्रयागराज में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत करेगा।
इण्डियन रेलवे इम्पलॉइज फेडरेशन के सम्मान जनक जीत का जश्न संगठन के साथियों ने केक काट कर मनाया। इस अवसर पर का मनोज पाण्डेय, का कमल उसरी, का राजेंद्र पाल , का संतोष पासवान, का राकेश पाल, सैय्यद इरफ़ात अली ,का शिवेन्द्र प्रताप सिंह , का संदीप सिंह , का चन्दन कुमार , का सरोज मीना आदि सैकड़ो साथी मौजूद रहे।