अखिल भारतीय श्री झाड़ी हनुमान खालसा के आश्रम में सुबह से ही भोजन के रूप में प्रसाद वितरण किया जाता है
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। अखिल भारतीय श्री झाड़ी हनुमान खालसा की तरफ से संगम के रेती पर बसे महाकुंभ क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं को भूखा न रहना पड़े इसके लिए मेला क्षेत्र में भोजन के रूप में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। महाकुंभ क्षेत्र सेक्टर 18 में स्थित अखिल भारतीय श्री झाड़ी हनुमान खालसा के आश्रम में सुबह से ही भोजन के रूप में प्रसाद वितरण किया जाता है, जो दिन भर चलता रहता है। मठ के साधु संत पंगत पर आए हुए श्रद्धालुओं को बैठा कर बड़े ही श्रद्धा भाव से भोजन कराते हैं।
अखिल भारतीय श्री हनुमान गौ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामकिशोर दास ने बताया कि हम लोग 12 दिसंबर को कुंभ नगर में आ गए थे और उसी दिन से भोजन प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हो गया, जो निरंतर 12 फरवरी तक चलता रहेगा। स्वामी जी का कहना है कि हम लोगो का यही लक्ष्य है कि मेला क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं को भूखा रहना न पड़े।
वही गौ सेवा के सवाल पर स्वामी रामकिशोर दास ने बताया कि 16,17, 18 को एक तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से पर्यावरण जैविक विविधता और जैविक खेती का आधार गौ सेवा ही है और हम लोग गौ सेवा करते रहते हैं। अध्यक्ष का कहना है कि बिना गायों के भारत का विकास संभव नहीं है, क्योंकि रसायन वाली खेती से मनुष्य के शरीर में नाना प्रकार के विकार पैदा हो रहे हैं। वही रामकिशोर दास जी ने बताया कि मेला क्षेत्र में गौ सेवा और पर्यावरण पर ध्यान रखते हुए कार्य किया जाए। यह धार्मिक नगरी है और धार्मिक नगरी में धर्म के ही बात होनी चाहिए। राष्ट्र के विकास की बात होनी चाहिए।