AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
रविवार को राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठन”राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो” की भोपाल कार्यकारिणी द्वारा संगठन के प्रदेश सचिव तल्हा बिन आरिफ एवं प्रदेश सचिव मनोज सोलंकी के मार्गदर्शन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से “राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो” भोपाल के जिला अध्यक्ष लकी सिंह नेगी, “मुस्कान वेलफेयर” के संस्थापक गौरव जैन, “लायंस क्लब” भोपाल के सीईओ विजय अय्यर, अपने जीवन में कई बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता अनिकेत किरार, अनन्या मिश्रा, एडवोकेट प्रज्ञा साहू, अविनाश जोशी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी एवं कॉमनवेल्थ विजेता अनुज गोस्वामी भी उपस्थित रहे।