सेंट कोलंबस स्कूल विद्यालय समूह के बेली शाखा का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। सेंट कोलंबस स्कूल बेली शाखा का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से छात्रों ने मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायनकोलॉजिस्ट डॉ कंचन मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की  की गई।

वही छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नाटक, गीत, संगीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से बच्चों ने समाज को अनेक संदेश देने का प्रयास किया। सेंट कोलंबस स्कूल बेली शाखा के छात्रों ने नाटक के माधयम से समाज में हो रही लड़के और लड़कियों के साथ अनन्य को भी मंच के माधयम से उपस्थित लोगो को जागरूकता  संदेश देने का काम किये।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारी में छात्रों के साथ ही साथ अध्यापक अधियापिकाओ का भी कड़ी मेहनत के बाद छात्रों ने मंच पर अपनी प्रतिभा के कला से उपस्थित अभिभावकों को झूमने को मजबूर कर दिये। स्कूल के प्रधानाचार्या ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भाती इस साल भी हमारे छात्रों ने कड़ी मेहनत कर  अपनी पढ़ाई के साथ ही वार्षिकोत्सव के लिए रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी कर आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हम सभी लोगो को झूमने को मजबूर करते हुए समाज को एक अच्छी संदेश देने का भी काम किये।

कार्यक्रम में लावण्या, नैना, परी, जागृति, अंशिका, भूमि, लायबा, सौम्या, अमन, अर्जित, वैभव, केशव, शौर्य, शिवांश, फातिमा, कुमुद, रिया, स्प्रिहा, साहिल, ध्रुव, अंश, आराध्या, ओवी, ऋद्धि, जीनत, आर्निका, धीरू, आबिद, आरव, अर्णव, पुष्कर, सची, आस्था, श्रेया, आयुष, अदनान, शांतनु, स्वास्तिक, आकाश, आलिया, महेश, भास्कर, फलक, अंजली, इत्यादि बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक जीतेंद्र तिवारी विद्यालय समूह की अध्यक्षा शशि तिवारी सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं। अंत में बेली शाखा की प्रधानाचार्या रजिया खान ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles