ब्यूरो चीफ एस के सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के सहतवार कस्बे में स्थित संकल्प किड्स केयर एकेडमी में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार के दिन पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट, साइकिल, मोबाइल आदि मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सहतवार अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में असफल होने का मतलब यह नहीं है कि सफल ही नहीं होंगे कहां की असफलता से सीख लेकर असफलता को अपने कठिन परिश्रम के बल पर सफलता में बदला जा सकता है उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
संकल्प किड्स केयर एकेडमी के डायरेक्टर प्रदीप सिंह( बीकू) ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने से अव्वल स्थान आए छात्र- छात्राएं प्रदेश तथा देश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेंगे। इसी प्रतियोगिता में पहला स्थान आर्य पांडे दूसरा आयुष गुप्ता एवं तीसरा बसंत यादव को पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से शंभू सिंह, टुनटुनसिंह, एस के सिंह, अभिषेक मिश्रा, भीम सिंह अभिषेक मिश्रा आदित्य सहित मौजूद लोग रहे।