ब्यूरो चीफ एस के सिंह की रिपोर्ट
बलिया। पुरुष महिला समेत सैकड़ो की संख्या में बांसडीह फिटर अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करने बांसडीह कोतवाली पहुंचे ग्रामीण। बिजली बिल जमा और बाकी समेत सभी उपभोक्ताओं का काटा गया बिजली कनेक्शन। विद्युत विभाग कर्मचारियों द्वारा खंबे से लेकर घर के अंदर घुस कर काटा गया तार।
समय से नहीं मिलता है बिजली का बिल
वही पीड़िता ने बताया की बिजली बिल न मिलने के कारण नहीं हो पाती है बिजली बिल बकाए की जानकारी। घर में लगे मीटर के हिसाब से नहीं बनाते है बिल। बिजली विभाग कर्मचारी पर 600 पर माह जबरन वसूली का लगाया आरोप। विरोध करने पर विद्युत कर्मचारियों ने की बदतमीजी। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डूहीमुसी गांव का पूरा मामला।