बीजेपी की महिला विधायक बोली अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रशाद का यह आंसू घड़ियाली आंसू
ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। अयोध्या से सपा सांसद अवदेश प्रसाद का दलित बेटी से गैंग रेप कर जघन्य हत्या मामले में फुट फुट कर रोने पर बलिया में बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने कहा की संसद के ये आंसू घड़ियाली आंसू सांसद के आंसू दलित बेटी का अपमान है ये आंसू बहाकर राजनीति कर रहे है।
विधायक ने कहा ये आंसू उस दिन कहा थे जब अयोध्या में ही सपा के कार्यकर्ताओ और नेताओ पर दलित महिला का योन उत्पीड़न का आरोप लगा था। और आज चुनाव है तो घड़ियालु आंसू बहा रहे है।
ये आंसू बचाकर रखिये मिल्कीपुर चुनाव में हार में बाद काम आएंगे। यह बयान बलिया के बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की फायर ब्रांड महिला विधायक ने बांसडीह में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को दिया।
