महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जाएंगे हर हर गंगे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रविवार को प्रसिद्ध गायिका राधा श्रीवास्तव अपनी गायिकी का जादू बिखेरेगीं

प्रयागराज। शनिवार को सांस्कृतिक कुंभ में लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत और लोककला के आयोजन का श्रद्धालुओं ने जमकर लुफ्त उठाया। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कलाग्राम, सेक्टर-7 में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में लोकनृत्यों की मनोरम प्रस्तुतियों से कलाग्राम का कोना – कोना झंकृत हो उठा।

सुसज्जित मंच पर प्रसिद्ध गायिका रश्मि अग्रवाल ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत शिव पंचाक्षर स्तोत्र से की इसके बाद चर्चित गीत महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जाएंगे की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा शिव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद राम नाम अति मीठा कोई गा के देख ले, आ जाते हैं राम, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, मैंने मेहंदी लगाई कृष्ण नाम की प्रस्तुति श्रोताओं के दिलों को छू गई।कभी राम बन के, कभी स्याम बन के, राधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक, माई वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे,गंगा किनारे लगा मेला, हे राम हे राम जग में सांचो तेरो नाम की पेश कर महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में एक नई ऊर्जा का संचार किया। इसके बाद डॉ चंद्रिमा मजूमदार ने दुर्लभ वाद्ययंत्र सरोद पर प्रस्तुति दी। उन्होंने सबसे पहले कुंभ पर्व को समर्पित करते हुए राग सरस्वती में एक झपताल रचना प्रस्तुत की। अगली प्रस्तुति राग खमाज में थी। अंत में उन्होंने राग पहाड़ी में प्रसिद्ध भजन चलो मन गंगा जमुना तीर की प्रस्तुति दी, जिससे श्रोताओं को एक आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ।

लोकनृत्यों की कड़ी में मध्य प्रदेश से आए अभिलाष चौबे एवं दल द्वारा बधाई नृत्य की महाराष्ट्र से आए शेखर निरंजन भाकरे एवं दल द्वारा सोंगी भारुड नृत्य, जम्मू कश्मीर से आई रशिका कौल एवं दल ने कश्मीरी पंडित लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। उत्तराखंड से आए जितेन्द्र बलोनी एवं साथी कलाकारों ने भड़िया चोफुला नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। इसके बाद दुर्गा देवी और साथी कलाकारों द्वारा राजस्थान का प्रसिद्ध लोकनृत्य तेराताली की प्रस्तुति दी गई। पद्मश्री द्रोणा द्वारा असम का देवधानी नृत्य, पिली मेंटराजू द्वारा आंध्र प्रदेश का गरागालु नृत्य की प्रस्तुति दी। श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत मिश्रा ने किया। रविवार को कलाग्राम में प्रसिद्ध गायिका राधा श्रीवास्तव अपनी गायिकी का जादू बिखेरेगीं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai