काशी तमिल संगमम का हुआ NCZCC में आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित दस दिवसीय काशी तमिल संगमम एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। काशी तमिल संगमम के तृतीय संस्करण के दौरान दूसरे दिन कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर तमिल संस्कृति से दर्शकों को परिचित कराया।

काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण कल से शुरू हो चुका है। यह भारत की विविधता में एकता का एक और प्रमाण है। 15 से 24 फरवरी के बीच आयोजित होने वाला यह अनूठा सांस्कृतिक संगम देश के दो सबसे प्राचीन और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध क्षेत्रों-काशी और तमिलनाडु को एक साथ लाता है। यह अनूठा सांस्कृतिक संगम भूगोल से परे प्रगाढ़ सभ्यतागत बंधन को बढ़ावा देता है। काशी तमिल संगमम का उद्घाटन 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। तब से हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण है। आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के अंग के रूप में आरंभ की गई भारत सरकार की यह पहल एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को कायम रखती है। यह आयोजन 15 से 24 फरवरी तक एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में होगा। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai