पिछले वर्ष आयोग ने बदल दी थी RO/ ARO- 2023 की प्रारंभिक परीक्षा योजना, ‘पेपर पैटर्न में कोई चेंज नहीं’।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

दो पालियों के प्रश्न पत्र को एक पेपर में कर दिया गया है समाहित, 60 अंकों की होगी सामान्य हिंदी परीक्षा हर प्रश्न पत्र का एक अंक

 

 

प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों की मांग के अनुरूप उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में करने का फैसला तो मान लिया है। लेकिन उसने परीक्षा का पैटर्न वही फॉलो करने का फैसला लिया है, जो उसने पूर्व में घोषित किया था। यानी 3 घंटे की पेपर के दौरान 200 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर दो पार्ट में डिवाइडेड होगा। एक पार्ट में 140 प्रश्न होंगे जो जनरल नॉलेज से जुड़े हुए होंगे। दूसरे पाठ में 60 सवाल होंगे। यह सभी सामान्य हिंदी से जुड़े हुए होंगे।

व्याकरण की रखे तैयारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी {आरो} /  सहायक समीक्षा अधिकारी {एआरओ} 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर पिछले साल 11 फरवरी को परीक्षा के दौरान लीक हो गया था। सीएम के हस्तक्षेप के बाद इस परीक्षा को निरस्त किया गया और आयोग की तरफ से सिविल लाइंस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस प्रकरण के 1 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद आयोग ने यह परीक्षा इस साल 27 जुलाई रविवार को कराने का फैसला लिया है। बता दे कि आयोग ने पिछले वर्ष प्रारंभिक परीक्षा की नई परीक्षा योजना लागू की थी। इसमें कोई चेंज नहीं किया गया है। पैटर्न में किए गए चेंज के मुताबिक सामान हिंदी के पेपर में सभी सवाल शब्द ज्ञान और व्याकरण से संबंधित होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

 

 

 

 

परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

  •  परीक्षा एक दिन और एक ही पाली में होगी तो छात्रों को पेपर सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा
  • उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए आयोग की तरफ से तय गाइडलाइन फॉलो की जाएगी।
  • गवर्नमेंट स्कूल और कॉलेज को प्रायोरिटी पर केंद्र बनाया जाएगा।
  • ऐसे स्कूल कॉलेजों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा जहां पहले नकल की घटनाएं हो चुकी है।

 

आरओ- एआरओ से जुड़ी तथ्य

अक्टूबर 2023 में आया था परीक्षा का नोटिफिकेशन। 11 फरवरी 2024 को हुई थी प्री परीक्षा {पेपर लीक होने के चलते निरस्त की गई} रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए आयोग कल 441 पदों पर करेगा नियुक्ति। 1076004 ने किया है आवेदन। 27 जुलाई 2025 को होगी प्री परीक्षा।

सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग मुद्दा

आरओ  एआरओ परीक्षा के लिए नई डेट आने और एक ही दिन में पूरी परीक्षा कराने के फैसले का प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडे ने स्वागत किया है। उन्होंने एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता समाज, आंदोलन में शामिल छात्र और उनके अभिभावकों का आभार जताया है जो आंदोलन के दौरान उनके साथ खड़े थे। उन्होंने समर्थन देने वाली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी आभार जताया है। गुरुवार को एक बार फिर यह मुद्दा सोशल मीडिया एक्स पर ट्रेंडिंग रहा। प्रशांत का कहना है कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को अब अपना पद स्वतः छोड़ देना चाहिए।

नवीन पेपर पेटर्न

जनरल नॉलेज 140 सवाल, 

जनरल हिंदी 60

सवाल प्रत्येक सवाल की वैल्यू एक अंक।

 

दो से एक पाली पर शिफ्ट

पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा दो दिन और चार पालियो में कराने का प्रस्ताव दिया था जिसका व्यापक विरोध हुआ। छात्रों की मांग की थी कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में ही कराई जाए ताकि नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला लागू न करना पड़े। आयोग ने इससे इंकार किया तो पिछले साल नवंबर में बड़ा आंदोलन चला। इसके बाद बुधवार को फैसला आया की परीक्षा एक दिन और एक ही पाली में होगी। परीक्षा के सेंटर प्रदेश के सभी 75 जिलों में होंगे। पूर्व में परीक्षा दो पालियो में होती थी। अब दोनों को एक ही सत्र में आयोजित किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में सुविधा होगी।

प्रतियोगी छात्रों ने खेली होली

आरओ एआरओ परीक्षा की नई तिथि घोषित किए जाने के बाद प्रतियोगी छात्रों ने खुशी जताते हुए लोक सेवा आयोग के बाहर गुरुवार को फूलों की होली खेली। PCS- 2024 और RP/ ARO- 2023 प्रारम्भिक  परीक्षा एक दिवस एक सत्र में कराने और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में एक 11 से 14 नवंबर 2024 के बीच चले आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रतियोगिता छात्र आशुतोष पांडेय का स्वागत किया गया। समर्थको और छात्रों ने फूलों की होली खेली। प्रतियोगी छात्रों के आने के बाद आयोग के बाहर पुलिस तैनात रही। आंदोलन का नेतृत्व करने पर आशुतोष पांडेय की रफ्तारी हुई थी।

 

 



 

 


 

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai