ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक गांवों में विकास को लेकर हर संभव मदद दे रही है कि यूपी हर गांव बेहतर हों। जी हां हम बात कर रहे है बलिया के रेवती ब्लॉक के कंचनपुर गांव की जहां कंचनपुर गांव में 2022 – 2023 में बना यह पंचायत भवन पर आज भी ताला लटक रहा है।
इस पंचायत भवन पर बकायदे पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है और प्रतिमाह छः हजार रूपए भी वेतन के रूप में दिया जा रहा है। यहां से गांव के लोगों के लिए वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आधारकार्ड, से लेकर सरकार की हर योजनाओं का लाभ यहां से मिलने वाला है।
सरकार की मनसा है कि गांव के लोगों को दूर दराज सरकारी कार्यों के लिए नही जाना पड़े। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव की मिली भगत से ग्राम पंचायत सचिवालय पर आए दिन ताला लटक रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन खुलने की कोई गारंटी नहीं है बीस दिन में एक बार कभी बैठते है। गांवों में कभी ग्राम प्रधान बैठक तक नही कराते है। तीन चार साल से आवास ढूंढ रहा हूं लेकिन बोलता हैं कि आवास आता ही नहीं।
वही झपसी यादव ने बताया कि पंचायत भवन कभी – कभी खुलता है। हमारी उम्र लगभग साठ वर्ष से ऊपर हो गया है लेकिन अभी तक वृद्धा पेंशन नहीं बना है। हमलोग दूसरे गांवों में जाकर काम करते है यहां तो खुलता ही नही। हम लोगों को बहुत ही दिक्कत होती है पांच किलो मीटर पियारौटा जाना पड़ता है नही तो रेवती जाना पड़ता है।
