उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय में बजट एवं फंड एलोकेशन के नियम तथा एकीकृत पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, विनय कुमार गर्ग के निर्देशन, उप महाप्रबंधक/सामान्य, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, रजत पुरवार के मार्गदर्शन एवं संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व में कर्मचारियों को वित्त से सम्बंधित, बजट एवं एलोकेशन ऑफ़ फंड नियम तथा एकीकृत पेंशन योजना-2025 एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के बारे में कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे में कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का दिनांक 20 मार्च 2025 को आयोजन किया गया।

उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ उप महाप्रबंधक/सामान्य, रजत पुरवार द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/वित्त एवं बजट, उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज, गौतम जैन का स्वागत एवं अभिनन्दन कर किया गया। कार्यशाला में प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

 

 

कार्यशाला के व्याख्याता गौतम जैन ने कर्मचारियों को बजट से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ बजट में आवंटित निधियों का उपयोग तथा इनसे सम्बंधित अद्यतन नियमों की बारीकियों से अवगत कराया| इसके अलावा राष्ट्रीय पेंशन योजना से शासित होने वाले कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना एकीकृत पेंशन योजना-2025 में स्विच ओवर करने पर होने वाले फायदे तथा नुकसान के संबंध में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का समापन उप महाप्रबंधक/सामान्य, रजत पुरवार द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/वित्त एवं बजट, उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज, गौतम जैन को स्मृति कलश भेंट कर किया गया। उक्त कार्यशाला मुख्य कार्यअध्ययन निरीक्षकों, चन्द्र प्रकाश राय, पुष्पेन्द्र सिंह एवं शशिप्रभा वर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक तथा कार्यअध्ययन निरीक्षक, मिथिलेश कुमार के कुशल प्रबंधन में संपन्न हुआ।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai