त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 20.03.2025 को स्टेशन मास्टर/फतेहपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे सुरक्षा बल, फतेहपुर के सहायक उप निरीक्षक, राम अवधेश सिंह यादव ने गाड़ी संख्या 04153 कानपुर-कोलकाता सुपरफास्ट स्पेशल के ट्रेन मैनेजर संजय सिंह के पास एक अवयस्क बालक को अटेंड किया।
रेलवे सुरक्षा बल ने पाया कि बालक के दोनो हाथ पर उसका नाम विशाल तथा एक मोबाइल नंबर अंकित है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बालक के पिता रघुवीर ने बालक की पहचान अपने पुत्र विशाल पुत्र रघुवीर उम्र 08 वर्ष, भोगांव, जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश बताया। रघुवीर ने बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट काम करते हैं। बालक के हाथ पर उसका नाम व अपना मोबाइल नंबर गुदवाया हुआ है। रघुवीर ने बताया कि वह अपने बेटे को लेने आ रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल ने उक्त बालक विशाल को चाइल्ड हेल्प लाइन, फतेहपुर के सुपुर्द किया।
मूरी एक्सप्रेस से उतारे गये मोबाइल व चार्जर को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया
दिनांक 20.03.2025 को हेड कांस्टेबल/रेलवे सुरक्षा बल, फतेहपुर परमात्मा मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा पोस्ट कानपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 18102 मुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्री विनोद कुमार के छूटे हुए मोबाइल एवं चार्जर को कोच के सहयात्री से कब्जे मे ले लिया।
जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया की हेड कांस्टेबल, परमात्मा मिश्रा ने गाड़ी संख्या 18102 मूरी एक्सप्रेस को फतेहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -2 पर 16.28 बजे पहुँचने पर संबंधित कोच को अटेंड कर यात्रारत यात्री श्री भीष्म नारायण सिंह से उक्त सामान प्राप्त कर संबंधित यात्री विनोद कुमार को सूचित किया।
विनोद कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, इटावा के रेलवे सुरक्षा बल, फतेहपुर पर पहुँचने पर पहचान की पुष्टि होने पर उपरोक्त मोबाइल व चार्जर की पहचान कराकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। विनोद कुमार ने बताया कि मोबाइल व चार्जर की अनुमानित कीमत 11000/-रूपये है।
