तीन जिलों के 192 टॉपर छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित
प्रयागराज/कौशांबी। रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश सिंह ने हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में जिले में टॉप किए विद्या साइंस पब्लिक स्कूल के होनहारो प्रियांशु सोनी, अमित सेन और सूर्यांश साहू और स्कूल डॉयरेक्टर सुनील साहू को हिंदुस्तान ओलंपियाड टीम द्वारा सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया है।
गौरतलब हो कि देशभर के होनहारों के बीच ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024’ में अपनी मेधा का डंका बजाने वाले मेधावी विद्यार्थी शनिवार 29 मार्च को सम्मानित किया है। सम्मान समारोह बालसन चौराहा के समीप दयानंद मार्ग पर स्थित सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में 11 बजे से आयोजित किया गया। समारोह में प्रयागराज सिटी और गंगापार-यमुनापार के अलावा प्रतापगढ़ और कौशाम्बी के मेधावी उनके अभिभावक और स्कूलों से शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर 12 तक के जिला, रीजनल और नेशनल टॉपर को सम्मानित कर पुरस्कृत किए गए।तीनों जिलों के 192 जिला, आठ रीजनल और एक नेशनल टॉपर को मुख्य अतिथि कुलपति रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय डा अखिलेश सिंह द्वारा सम्मानित किया गया है। इन मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए। विजेता विद्यार्थियों को डमी चेक दिया गया और पुरस्कार राशि स्कूल को भेजी जाएगी।
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को परखने और उन्हें मौका देने वाली अनूठी पहल ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024’ का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanolympia d.in पर 18 मार्च को घोषित किया गया था। छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास को साल 2015 से आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ओलंपियाड का आयोजन करता आ रहा है। इस साल इसे पहले से बेहतर और नए तरीके से बड़े स्तर पर आयोजित किया गया।
