त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में लंबे समय से चल रहे वित्तीय संकट व आर्थिक मंदी को देखते हुए, प्रबंध बोर्ड एवं अकादमिक परिषद की सिफारिश पर विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था सीनेट के अनुमोदनोपरान्त 10 विभाग/अनुभाग/स्कूल को 1 जुलाई 2025 से उन्मूलन (एबोलिश) करने का निर्णय लिया गया। जिनमें निम्न विभाग/अनुभाग/स्कूल शामिल हैं- सिविल इंजीनियरिंग विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग, वस्त्र और परिधान डिजाइनिंग विभाग, परिवार संसाधन प्रबंधन और उपभोक्ता विज्ञान विभाग, मानव विकास और परिवार अध्ययन विभाग, प्रसार शिक्षा और संचार प्रबंधन विभाग, फिल्म और मास कम्युनिकेशन स्कूल एवं पुस्तकालय और सूचना विज्ञान अनुभाग।
चेयरमैन, शुआट्स प्रेस एण्ड मीडिया डा. रमाकान्त दूबे ने बताया कि विभाग/अनुभाग/स्कूल को बंद किये जाने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के स्टेट्यूट्स के अनुसार शुरू की गई है। सीनेट के अनुमोदनोपरान्त लिये गये निर्णय के अनुसार 1 जुलाई 2025 से इनमें स्ववित्तपोषित पदों पर कार्यरत 53 शिक्षकों की सेवायें समाप्त हो जायेंगी।
विश्वविद्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि इन विभाग/अनुभाग/स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक हितों की रक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र स्वीकृत पाठ्यक्रम संरचना के अनुसार अपनी पढ़ाई पूरी करें तथा संबंधित विभाग के संकाय सदस्यों के सहयोग से यूजीसी/आईसीएआर/एआईसीटीई के मानक के अनुरूप अपने डिग्री कार्यक्रम को पूरा करें।
