त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। भारती जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी की अवगत कराते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग भी करते हैं, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा मवेशियों को बेहतर देखभाल के उद्देश्य से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं का निर्माण कराया और बेसहारा पशुओं को जिन्हें लोग सड़को एवं गांव में वृद्ध हो जाने पर छोड़ देते थे को गोकशी से बचाने और उनको बेहतर देखभाल, भोजन और चिकित्सीय सुविधा आदि मिलती रहे के उद्देश्य से 132 गौशालाओं को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में तैयार कराया। जिनके संचालन और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायतो को दी गई हैं। वही शहरी क्षेत्र में नगर निगम देखता है।
ज्ञापन के माधयम से आज सभी गौशालाओं का हाल बद से बत्तर है कही भी ना पर्याप्त पीने का जल उपलब्ध है ना ही साफ सफाई है, और मवेशियों को सूखा भूसा खाने के लिए डाल दिया जाता है, हरे चारे की व्यवस्था कहीं भी नहीं की जाती है और प्रत्येक महीने खरी, चोकर, चूनी से लेकर हरे चारे तक की व्यवस्था कागजो पर दिखाकर ऊपर से नीचे तक सभी लोगों लोग बंदरबाट में लगे हैं। ऐसे में मवेशियों को चिकित्सीय सुविधा तो दूर की बात है आए दिन भूख और बीमारी से मवेशियों की मृत्यु हो रही है, पर कभी भी जिम्मेदार व्यक्ति की जवाब देही नहीं तय की जाती है।
ज्ञापन के माधयम से भाजपाइयों ने बताया की ये गंभीर विषय है, बेजुबान मवेशियों की अच्छी देखभाल अच्छी सेहत और अच्छे खान-पान के उद्देश्य से सरकार ने गौशालाओं और कान्हा गौशालाओं का निर्माण कराया, पर प्रशासन की उदासीनता से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है।
इसकी जांच करा कर समुचित घोषित व्यस्थाओं के साथ गौशालाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाए और चिकित्सीय सुविधा व साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। सभी गौशालाओं पर चिकित्सक के निरीक्षण की वीडियोग्राफी और प्रत्येक दिन के खाने की भी वीडियोग्राफी करवा कर हर ग्राम प्रधान से तिथिवार मंगवाया जाए।
ज्ञापन देने वालो में प्रवीण श्रीवास्तव (धुन्नू भैया) क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा काशी क्षेत्र, राजेश सिंह महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा, अंजनी सिंह महानगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, राम बाबु सिंह महानगर मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, अरुण दुबे जिला मंत्री किसान मोर्चा, दिव्यांशु शुक्ल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा, संदीप यादव मण्डल अध्यक्ष, हरिकेश सिंह मण्डल अध्यक्ष, उदय तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, सुरेन्द्र उपाध्याय, सुनील मौर्या जिला मंत्री गंगापार किसान मोर्चा भाजपा. संजय सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, जय प्रकास केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।
