त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने आज प्रेस को संबोधित किया। पत्रकारों से बात करने के दौरान सलीम शेरवानी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना का जिक्र किया और कहां की वहां पर जो आतंकी घटना घटी है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि इस दुःखद घटना को लेकर कोई भी पार्टियां राजनीति न करें राजनीति करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। लेकिन जहां देश की एकता और अखंडता की बात आये वहां पर एकजुट होकर विरोधियों का सामना करना चाहिए।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घटित घटना के पीछे सुरक्षा में भी चूक हुई है। यह आतंकी कहां से घुसे और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे डाली। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से भी अपील किया है कि इस पर कोई ठोस कदम उठाए जिससे ऐसी घटना का पुनरावृत्ति दोबारा न हो सके।
