रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष बने डॉ. प्रतीक पाण्डेय और सचिव बने सीए संजय तलवार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। ‘लक्ष्य’ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम का वार्षिक अधिष्ठापन समारोह ‘लक्ष्य’ रविवार, 6 जुलाई 2025 को होटल गैलेक्सी, सिविल लाइंस, प्रयागराज में अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पाण्डेय एवं सचिव रोटेरियन सीए संजय तलवार ने विधिवत शपथ ग्रहण की।

पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने अध्यक्ष पद का दायित्व डॉ. प्रतीक पाण्डेय को सौंपा, जबकि पूर्व सचिव रोटेरियन सुमित अग्रवाल ने सचिव पद की जिम्मेदारी सीए संजय तलवार को सौंपी। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को कॉलर पहनाकर सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान, दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ। दीप प्रज्वलन की व्यवस्था रोटेरियन जया मित्तल, रोटेरियन ज्योति सिंह एवं रोटेरियन अल्पना शर्मा द्वारा की गई। तत्पश्चात तत्कालीन अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने स्वागत भाषण एवं सचिव रोटेरियन सुमित अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर क्लब में 21 नए सदस्यों का औपचारिक समावेश भी हुआ। रोटेरियन संदीप कात्याल द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई और अतिथियों द्वारा नवसदस्यों को रोटरी पिन पहनाकर अभिनंदन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन पूनम गुलाटी रहीं, जिनका स्वागत स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विशिष्ट अतिथियों में डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा एवं एजी रोटेरियन अमृता अग्रवाल शामिल रहीं। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत रोटेरियन उपहार जायसवाल ने प्रस्तुत किया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पाण्डेय ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में सेवा, टीमवर्क और आगामी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की। क्लब सलाहकार रोटेरियन पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा, “रोटरी नेतृत्व और सेवा का संगम है। यह टीम निश्चित ही बेहतर कार्य करेगी।” चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन रितेश सिंह ने कहा, “नई टीम क्लब को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी। शुभकामनाएँ!”

इस अवसर पर डॉ. प्रतीक पाण्डेय, सीए संजय तलवार, जय कुमार, अजय शर्मा, शशांक जैन एवं संदीप जैन द्वारा $500 के योगदान के साथ पॉल हैरिस फेलो सम्मान प्राप्त किया गया। ‘लक्ष्य’ थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन रोटेरियन एकता तलवार, डॉ. रजनी शुक्ला एवं सुब्रत राउत द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।

मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने बताया कि, “क्लब द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में प्रभावी कार्य किए जाएंगे।”

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai