त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नियमित मोनिटरिंग की जा रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पेयजल के लिए टोंटी, वाटर कूलर एवं वाटर एटीवीएम को निरंतर कार्यरत रखने के निर्देश दिए गए हैं। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पानी की निर्बाध उप्लब्धता लिए स्टेशनों पर नियमित जांच के लिए लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
मंडल के सभी स्टेशनों पर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गैर सरकारी संगठनों, स्काउट्स और गाइड और अन्य स्वयं सहायता समूहों से भी सहयोग लिया जा रहा है। पानी की कमी का सामना करने वाले क्षेत्रों में रेलवे अधिकारी नगर निगमों व राज्य सरकारों के सहयोग से मिलकर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 01.05.2025 को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म/ट्रेनों में निःशुल्क जल वितरण किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में भी पेयजल वितरण किया गया।
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य, वाणिज्य निरीक्षक फतेहपुर, महेंद्र गुप्ता सहित अन्य विभागों के कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
