प्रथम चौधरी महादेव राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2025 प्रयागराज में उत्साहपूर्ण शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट 

प्रयागराज। प्रथम चौधरी महादेव राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2025 का शुभारंभ प्रयागराज में हो चुका है। प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर 1 और 2 का आयोजन 3 अप्रैल 2025 को सीएमपी डिग्री कॉलेज के विधि विभाग में किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने देशभर से आए प्रतिभागी टीमों का स्वागत किया और इस तरह के आयोजनों को कानून के छात्रों की समालोचनात्मक सोच और तर्कशक्ति को निखारने में सहायक बताया। उद्घाटन सत्र में इस कार्यक्रम के साझेदार – अनुज तिवारी लॉ ऑफिसेस, एमिकस क्यूरी और जुडिशियरी गोल्ड – की उपस्थिति रही।

इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता का विषय अनुज तिवारी लॉ ऑफिसेस द्वारा तैयार किया गया है, जिन्होंने प्रथम विजेता के पुरस्कार राशि को प्रायोजित भी किया है। इस राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि कुल 1 लाख रुपये है। प्रारंभिक दौर एमिकस क्यूरी द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किए गए। जुडिशियरी गोल्ड ने इस आयोजन की लॉजिस्टिक्स में सहायता प्रदान की। देश विदेश से जुड़े प्रतिभागियों एवम् निर्णायक मंडल को बी.ए.एलएल.बी. (ऑनर्स) की समन्वयक श्रीमती रेनू सिंह ने प्रयागराज और सीएमपी डिग्री कॉलेज से संक्षिप्त रूप में परिचित कराया।

 

 

प्रारंभिक दौर में भाग लेने वाली सभी टीमों में से आठ टीमों को आगामी क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया है, जो 13 अप्रैल 2025 को ऑफलाइन माध्यम में आयोजित होंगे। प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में सभी विधि संकाय सदस्य और आयोजन से जुड़े छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र का संचालन बी.ए.एलएल.बी. (ऑनर्स) के छठे सेमेस्टर की छात्रा प्रत्यक्षा तिवारी ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन हिमांशु उपाध्याय, संकाय सदस्य, बी.ए.एलएल.बी. (ऑनर्स) द्वारा प्रस्तुत किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai