त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय में कुछ दबंगों ने पीड़ित महिला के घर मे जबरन घुस कर मर पिट किये और नगदी भी अपने साथ लेकर चले गए और जान से मारने की धमकी की देते हुए भाग निकले। पीड़ित महिला ने पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत कर यह मांग किया है कि मेरे साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है।
पीड़िता मुस्कान पत्नी मो० फैजान निवासिनी नीम सराय बहनाना मुण्डेरा, थाना धमनगंज ने बताया कि 1 जून 2025 को सायकाल लगभग 6:30 से 7 बजे 5-6 लोग अचानक मेरे घर में घुस गये और मेरे से छेड्खानी करने लगे, मैँने अपना बचाव करने के लिए घर से बाहर भागी, जिसमें खींचातानी में मेरे कपडे फाड दिये व मेरा मोबाइल छीन कर पटक दिया, जो टूट गया है। वही पीड़िता मुस्कान ने बताया कि इसमे मैं कुछ लोगों को पहचानती हूँ, जिसमे जॉनी पुत्र मो0 जान व दीपक सोनकर (मो0 जॉनी के दामाद) व सुहेल व साहिल पुत्र बाबू समोसा निवासी-नीम सराय बेहनाना मुण्डेरा, प्रयागराज व इनके साथ 5-6लोग थे, जिनको मैं पहचानती नही हूँ।
पीड़िता मुस्कान ने बताया कि इन लोगों में कुछ लोग मेरा सामान फेंकवा रहे थे तथा मेरे घर में रखा 45.000/-रूपया भी उठा ले गये, इन लोगों ने धमकी दिया है कि पुलिस में सूचना दोगी तो जान से भी हाथ धोना पड़ेगा। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत करते हुए यह मांग किया है कि रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किया जाय।
वही खुशनुमा पत्नी रईश अहमद निवासिनी नीम सरांय बेहनाने थाना-धूमनगंज, जनपद प्रयागराज की निवासिनी ने पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत देते हुए बताया है कि मेरे घर पर 30 मई 2025 को शाम 6:30 पर दीपक व दीपक के ससूर जानी मेरे घर पर चढ़कर ईंट व पत्थर चलाया व मुझे व मेरे बच्चो को भद्दी -भद्दी गालियांदी और मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गाए। पीड़िता खुशनुमा ने बताया कि मैं गरीब विधवा महिला हूँ, जिसका कोई सहारा नही है, और यह लोग दबंग किस्म के है इनके किलाफ लिखित शिकायत करते हुए पुलिस आयुक्त से यह मांग किया कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय और मुझको न्याय दिलाई जाय।
अब देखने वाली बात है कि किया इन पीड़ित महिलाओं मुश्कान और खुशनुमा को न्याय मिलती है या इनको न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
